उमेश पाल गौतम मर्डर में अब आया पूर्व मंत्री की बेटी का नाम! पुलिस ने लिया..

उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बरेली में भी लगातार दबिश चल रही है। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम और लल्ला गद्दी की तलाश में बारादरी, किला, प्रेमनगर में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने लल्ला के दो करीबियों को हिरासत में ले लिया है। अशरफ से जेल में ज्यादा मुलाकात करने वाले नौ लोग ट्रेस हुए हैं। इनमें से सात बरेली के और दो पीलीभीत के रहने वाले हैं। इनमें सद्दाम की प्रेमिका भी शामिल है।

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के तार बरेली जेल में बंद अशरफ से जुड़े मिले हैं। अशरफ मामले को लेकर बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है। जेल के सिपाही समेत चार लोगों को जेल भेजा जा चुका है। इसके बाद पुलिस और एजेंसियों का मुख्य मकसद अशरफ के साले सद्दाम की गिरफ्तारी है

गुर्गे अशरफ को पहुंचाते रहे सूचनाएं
सद्दाम 26 दिसंबर के बाद से बरेली नहीं आया, लेकिन उसके गुर्गे लगातार अशरफ से मिलकर सूचनाओं का आदान प्रदान करते रहे। इसमें लल्ला गद्दी शामिल है। लल्ला शहर के बारादरी इलाके का निवासी है। सद्दाम और लल्ला गद्दी की तलाश में पुलिस से लेकर एसटीएफ और एजेंसियां भी जुटी हैं।

सद्दाम और लल्ला गद्दी का तो पुलिस को पता नहीं चला है, लेकिन इनके दो गुर्गे जरूर पकड़ में आ गए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। लल्ला के करीबी यह लोग जेल में जाकर अशरफ से मुलाकात करते थे।

पुलिस के रडार पर सद्दाम की प्रेमिका भी
बता दें कि एजेंसियों ने सर्विलांस रिकॉर्ड के आधार पर करीब 50 लोगों की सूची तैयार की है। इनमें से नौ लोग ऐसे हैं, जिनसे मुलाकात कई दौर में कई घंटों तक हुई थी। पहली कार्रवाई में इसी तरह के लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इनमें एक पूर्व मंत्री की बेटी भी है, जो सद्दाम की प्रेमिका है। खुशबू एनक्लेव में उसकी पत्नी के तौर पर आती जाती थी।

Share
Now