पूर्व राज्य मंत्री रामकुमार वालिया पहुंचे भिवानी किया शहीद राज सिंह प्रतिमा लोकार्पण….

भिवानी पहुँचे पूर्व राज्य मंत्री रामकुमार वालिया शहीद राज सिंह प्रतिमा का किया लोकार्पण ,आयोजको ने किया भव्य स्वागत ,शहीदों की बलिदानी व्यर्थ नही जाएगी -रामकुमार वालिया
भारत सरकार के FAF के सलाहकार एवँ पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखण्ड एवँ राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय सर्व समाज महासंघ भिवानी हरियाणा पहुँचे जहाँ उन्होंने 1971 में शहीद हुये सिपाई स्वर्गीय राज सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण किया तथा इस अवसर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगता के विजेताओं का माल्यार्पण स्वागत किया तथा उन्हें ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित भी किया कार्यक्रम श्री वालिया के अलावा द्वारिका दिल्ली के 3 बार के विधायक कर्नल शेरावत भारत सरकार के ग्रह मंत्रालय में डारेक्टर श्रीमती चित्रलेखा शर्मा ,जय हिंद सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवँ कार्यक्रम संयोजक श्री सुरेश शर्मा कार्यक्रम आयोजक संदीप कुमार आदि ने भी भागेदारी की इस अवशर पर सभा एवँ उपस्तिथ मिडिया को सम्बोधित करते हुए श्री वालिया ने कहा कि हमारे देश के शहीदों की शहादत व्यर्थ नही जाएगी बल्कि आज के खिलाड़ी एवँ नोजवान उनकी कुर्बानी से प्रेरणा लेकर देश की एकता तथा अखंडता हेतु आगे बढ़ कर कार्य कर रहे है उन्होंने कहा कि आज यहाँ भिवानी हरियाणा में शहीद राज सिंह जी की प्रतिमा के लोकार्पण का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है इसके लिये आयोजको का आभार व्यक्त करता हूँ साथ ही विश्वास दिलाता हूं कि जो खिलाड़ी आज विजेता घोषित किये गए है उन्हें आगे बढ़ाने में अपनी ओर से पूर्ण प्रयास करूंगा साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन समाप्त करने हेतु कार्यक्रम में उपस्तिथि सभी किसानों का धन्यवाद भी किया तथा आशा व्यक्त की क़ि अब कोई आंदोलन ना करना पड़े तथा किसान देश हित मे तथा किसान हीत के कार्य करे…

Share
Now