पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी हुए संक्रमित- पत्नी एलिजाबेथ का टेस्ट भी पॉजिटिव…

  • पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मनीष तिवारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
  • पटेल फिलहाल गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती हैं और तिवारी चंडीगढ़ स्थित अपने घर में होम आइसोलेशन में हैं.
  • गुरुवार को सामने आई एक वीडियो क्लिप में,
  • पटेल को अस्पताल परिसर में टहलते देखा जा सकता है.

नई दिल्ली: कोरोना कहर के बीच पूर्व रक्षा मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी और उनकी पत्नी एलिजाबेथ एंटनी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। दोनों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। 

PunjabKesari

एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने ट्वीट कर कहा, मेरे पिता ए के एंटनी और मां एलिजाबेथ एंटनी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है। उनके लिए प्रार्थना करें। 

पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मनीष तिवारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. पटेल फिलहाल गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती हैं और तिवारी चंडीगढ़ स्थित अपने घर में होम आइसोलेशन में हैं. 

गुरुवार को सामने आई एक वीडियो क्लिप में, पटेल को अस्पताल परिसर में टहलते देखा जा सकता है. बता दें कि देश में कोरोना के नियमित मामले आधे ज़रूर हो गए हैं, लेकिन स्थिति अभी भी पूरी तरह से नियंत्रित में नहीं है. दिल्ली सहित कई और शहरों में कोरोना वायरस मुश्किल बना हुआ है.

Share
Now