पूर्व CM जीतनराम मांझी रुझानों में पिछड़े, महागठबंधन छोड़ NDA में हुए थे शामिल..

पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ताजा चुनावी रुझानों में पिछड़ गए हैं. गया जिले की इमामगंज विधान सभा सीट पर वो राजद नेता और पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से पीछे चल रहे हैं. चौधरी ने भी चुनावों से ऐन पहले जेडीयू को छोड़कर राजद का दामन थाम लिया था.  साल 2015  के विधान सभा चुनावों में इस सीट पर मांझी ने  लालू-नीतीश के गठजोड़ वाले महागठबंधन के उम्मीदवार और सीटिंग असेंबली स्पीकर उदय नारायण चौधरी को करीब 30,000 वोटों के अंतर से हराया था. 

 मांझी पहली बार इस सीट से किस्मत आजमा रहे थे, साथ ही राज्य में लालू-नीतीश गठजोड़ की लहर थी, बावजूद इसके एनडीए की तरफ से हम उम्मीदवार मांझी की ही जीत हुई थी. इस बार नीतीश सरकार के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी  फैक्टर का खामियाजा मांझी को भुगतना पड़ सकता है.

Share
Now