कोटावाली नदी के बीच फंसी रोडवेज , मचा हड़कप

कोटावाली नदी का जलस्तर फिर से बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने से कोटावाली नदी रपटे के बीच एक रोडवेज बस फंस गई, जिससे हड़कं मचा हुआ है।

आपको बता दे कि बिजनौर जनपद में एक बार फिर से कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, जलस्तर बढ़ने से कोटावाली नदी रपटे के बीच एक रोडवेज बस फंस गई है।

बताया गया कि यह बस नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर जा रही थी। इस रोडवेज बस में बड़ी संख्या में यात्री मौजूद हैं।

report, bashu kumar

Share
Now