दिल्ली में होली के बहाने विदेशी लड़की के साथ छेड़छाड़ ! युवकों ने की गंदी….

सोशल मीडिया पर होली के वक्त महिलाओं के साथ हुई हिंसा से जुड़े कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में जापानी लड़की के साथ सड़क पर कई लड़के बुरा व्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं. रंग लगाने के बाद लड़की के साथ गंदी हरकत की जा रही है. कई महिलाओं ने सोशल मीडिया पर घटना को यौन उत्पीड़न बताया है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

इस वीडियो को खुद जापानी लड़की ने शेयर किया था और बाद में उन्होंने इसे अकाउंट से हटा लिया. लेकिन अब अलग-अलग अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है. वीडियो में छेड़छाड़ की वजह से हम इसे नहीं दिखा रहे हैं. जापानी लड़की वाला वीडियो राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज का है. कहा जा रहा है कि ये लड़की जापान से पहली बार भारत होली खेलने आई थी, लेकिन इसके साथ लड़कों ने छेड़छाड़ की.

वीडियो डिलीट करने के बाद लड़की का ट्वीट
वीडियो को स्वीटी नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘भारत में जापानी टूरिस्ट.’ वीडियो पर लोग कमेंट कर घटना की निंदा कर रहे हैं. कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने इसे रीट्वीट कर कहा है, ‘आप दोस्तों, परिवार और पड़ोसियों के साथ इस त्योहार का आनंद लेकर सोचते हैं कि ऐसे और दिन होने चाहिए, कितना मजेदार है, फिर अगले दिन ट्विटर खोलने पर ये भयानक वीडियो दिखते हैं. वास्तव में दो भारत हैं! ये पुरुष वाकई में कलंक हैं और भारतीय समाज में इनके हिमायती भी.’

Share
Now