केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की हवाई चप्पल पर फॉलोअर ने किया कमेंट, तो मंत्री ने कुछ ऐसे दिया जवाब..

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का ह्यूमर सोशल मीडिया पर अकसर चर्चा का विषय बना रहता है। वहीं कई बार वह अपने फॉलोअर्स के बेतुके सवालों का जवाब देकर भी खबरो में आ जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब एक यूजर ने उनकी एक तस्वीर पर कमेंट किया। दरअसल स्मृति ने अपने गार्डन में लैपटॉप पर काम करते हुए अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- #PandemicMorning। नीले सूट और शॉल के साथ ईरानी ने पैरो में हवाई चप्पल पहनी हुई थी।

इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया- ‘हवाई चप्पल’। इस पर ईरानी ने जवाब दिया- अरे भाई हवाई चप्पल है 200 रुपये वाली, अब ब्रैंड न पूछो…लोकल है।

ईरानी का जवाब देख अन्य यूजर्स ने उन्हें ‘वोकल फॉर लोकल’ बता दिया। ये कोई पहली बार नहीं है जब स्मृति अपने किसी पोस्ट के चलते चर्चित हुई हों। वो अकसर ही इंस्टाग्राम पर ऐसे पोस्ट शेयर करती हैं कि लोग उनके ह्यूमर की तारीफ करते नहीं थकते।

Share
Now