कोहरे का कहर जारी: एक के पीछे एक एक करके बड़े 20 से अधिक वाहन ! हुए क्षतिग्रस्त एक की…..

खुर्जा। एनएच-91 पर अरनिया थाना क्षेत्र के दशहरी पुल के पास मंगलवार सुबह अत्यधिक कोहरे के चलते एक साथ आगे-पीछे चल रहे 20 वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें एक कैंटर चालक सचिन यादव की मौत हो गई। वहीं, दस से अधिक लोग घायल हो गए, जिनको पुलिस ने अलीगढ़ मेडिकल, अरनिया सीएचसी और बुलंदशहर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
एनएच-91 पर कोहरे का कहर दूसरे दिन भी देखने को मिला। सोमवार को एंबुलेंस समेत चार वाहन टकरा गए थे, जिसमें चार लोग घायल हो गए। वहीं मंगलवार सुबह अरनिया थाना क्षेत्र के दशहरी गांव के पास सुबह छह बजे अलीगढ़ की ओर से आ रहा पिकअप वाहन का टायर फट गया, जिस कारण वह अचानक रुक गया। वहीं, पिकअप के पीछे चल रहा कैंटर उससे टकरा गया। इसके बाद अल्टो कार, स्वीफ्ट डिजायर कार लगातार टकराती चली गई। वहीं स्वीफ्ट कार टकराने के बाद घूम गई। ऐसे में दूसरी लेन पर चल रही रोडवेज बस उसके बोनट पर चढ़ गई। बस के पीछे आ रहा ट्रक व कारें भी टकराती चली गई। हादसे के बाद रास्ते में चीख-पुकार मच गई। वहीं गाड़ियों के होर्न की आवाजों से पीछे आ रहे वाहन रुक गए। ऐसे में करीब 20-21 वाहनों की कतार लग गई थी।

हादसे की सूचना पर अरनिया थाना पुलिस की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने घायलों को बाहर निकालना शुरू किया। वहीं रास्ते पर रेडियम टेप युक्त बैरिकेड लगा दिए। घायलों को एंबुलेंस व पुलिस गाड़ियों से अस्पताल ले जाया गया। इसमें जो लोग सुरक्षित थे। वह वाहन लेकर वहां से रवाना हो गए। रोडवेज बस की सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया गया। अरनिया थाना प्रभारी सोमनाथ राय ने बताया कि हादसे में जौनपुर निवासी सचिन यादव, अलीगढ़ निवासी अंकित वार्ष्णेय, रायबरेली निवासी विमल किशोर, राजा और सुभाष निवासी टप्पल अलीगढ़, संजीव, शोभित, राजकुमार निवासी हाथरस, रवि और शंकर निवासी अलीगढ़ घायल हो गए। वहीं, जिला अस्पताल में भर्ती जौनपुर निवासी सचिन यादव (कैंटर चालक) की उपचार के दौरान मौत हो गई।

Share
Now