भारी बारिश के कारण आंध्रप्रदेश के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं जिसके कारण अब तक ३६ लोगो की मौत हो चुकी है। विजयवाड़ा में भूस्खलन में पांच लोगों की जान चली गई। गुजरात से आंध्र प्रदेश तक बारिश का कहर जारी है, गुजरात में भी बाढ़ की वजह से 26 लोगों की मौत हो गई है। दोनों प्रदेशों में अब तक 36 लोगों की जान गई है।
भारी बारिश के कारण रेल सेवाएं भी बाधित हो गई हैं, और कई स्थानों पर सड़कों पर जलभराव हो गया है, इस बीच रेलवे ने 20 ट्रेनों को रद्द और 30 के मार्ग में बदलाव किया है जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्यों के लिए विशेष दल तैनात किए हैं और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और बारिश की चेतावनी दी है।