सहारनपुरआबकारी विभागआबकारी विभाग त्योहारों को देखते हुए और विवाह के मुहूर्त को देखते हुए अभियान चला रखा है

अन्य प्रदेश की शराब उत्तर प्रदेश में ना दाखिल हो पाए इस मौके पर आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम के साथ दो शराब तस्कर पकड़े गए हैं
जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया
आज विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत मिर्जापुर थाना क्षेत्र में कासमपुर पुलिया के निकट आबकारी टीम व मिर्जापुर थाना क्षेत्र की पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दो व्यक्तियों उस्मान पुत्र मतलूम एवं असजद पुत्र इस्लाम निवासी शेरपुर पेलो थाना मिर्जापुर को देसी शराब माल्टा मार्का फोर सेल इन हरियाणा की 18 बोतल के साथ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया । आबकारी निरीक्षक विकास यादव ने बताया जनवरी माह तक व विवाह हो रहे हैं इसको भी देखते हुए गांव देहातों में कच्ची शराब वह हरियाणा की शराब पर नजर रखे हुए हैं जिससे कि कोई बाराती कच्ची शराब का सेवन न करें
आबकारी विभाग की टीम में आबकारी निरीक्षक विकास यादव, आबकारी सिपाही जय भीम, सिपाही सोनू , और पुलिस की टीम मौजूद रही
रिपोर्ट
नीरज जॉय

Share
Now