गंगा में मछली पकड़ने गए पांच दोस्तों की मौत! दर्दनाक हादसे के शिकार सभी…..

शिवकुटी में एसटीपी के पास गंगा में डूबने से पांच दोस्तों मौत हो गई। 13 से 16 साल तक के पांचों किशोर मछली पकड़ने गए थे तभी यह हादसा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को उतारा।जब तक बाहर निकाला जाता, उनकी मौत हो चुकी थी।

इनमें हिमांशु सिंह, आकाश, प्रियांशु, शनि शामिल था । इनमें हिमांशु व मुलायम म्योराबाद, जबकि शेष तीनों बेली के रहने वाले थे। उनके साथ आर्यन यादव व मुलायम का छोटा भाई शमशेर भी था।

आर्यन ने फोन से सूचना दी तो सबसे पहले हिमांशु के घरवाले पहुंचे। इसके बाद अन्य किशोरों के परिजन भी आ गए। सूचना पर पुलिस भी आ गई और फिर गोताखोरों को उतारा गया। कुछ देर बाद एक-एक करके सभी को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पर पुलिस आयुक्त रमित शर्मा और एसीपी सिविल लाइंस श्वेताभ पांडेय भी पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

वही शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये सभी मछली का शिकार करने गए थे। इस बीच हिमांशु नदी में उतरकर नहाने लगा। नहाते-नहाते वो अचानक गहराई में जाकर वह डूबने लगा, जिसकी आवाज सुनकर बाकी चारों दोस्त भी नदी में कूद गए। इसके बाद एक-एक कर कर सभी पानी में समा गए।

जल पुलिस और गोताखोर की टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद सभी के शव गंगा से बाहर निकले। दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया। पुलिस की टीम ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share
Now