संवाददाता जीके कुर्रे जिला सक्ति
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025
सक्ती, 06 फरवरी 2025/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए आज कलेक्टर कार्यालय सभाक़क्ष में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री मनोज कुमार पाण्डेय (आई एफ एस) और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो की उपस्थिति में मतदान दलों का प्रथम रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई l इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन (भा.प्र.से.), उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के एस पैकरा, समस्त रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे l उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत 11 फरवरी 2025 को मतदान होगा। साथ ही मतगणना एवम् निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 फरवरी 2025 को किया जाएगा।