02 युवकों को जिंदा जलाने के मामले में हरियाणा से पहली गिरफ्तारी ! पकड़ा गया रिंकू सैनी बोला! हम गाड़ी भगा कर…..

भरतपुर से अपहरण कर बोलेरो सहित दो व्यक्तियों की जलाकर हत्या करने के मामले में गापालगढ़ पुलिस ने एक आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रिंकू सैनी हरियाणा से पकड़ा गया है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।

भरतपुर रेंज पुलिस आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर कामां एएसपी हिम्मत सिंह और सीओ नगर रोहित कुमार की देखरेख में टीम प्रभारी नगर थाना पुलिस इंस्पेक्टर हरलाल ने हरियाणा से आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने एफआईआर में नामजद आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कीं और उन्हें टास्क दिए गए। एक विशेष टीम के प्रभारी नगर थानाधिकारी हरलाल रहे। उन्होंने नामजद रिंकू सैनी को हरियाणा से पकड़कर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ और टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर आरोपी की इस वारदात में संलिप्तता पाई गई। इसके बाद पुलिस ने नूंह जिले के झिरका के फिरोजपुर निवासी आरोपी रिंकू सैनी (32)

Share
Now