
लखनऊ, । Fire in Lucknow: राजधानी में बुधवार सुबह से चारो तरफ आग का कहर बसरने लगा। लोगों की जरा सी लापरवाही ने कई घरों की रोजी-रोटी तबाह कर दी। अलग-अलग चार क्षेत्रों में काराखाना समेत 18 दुकानें राख हो गईं। रायबरेली रोड पर उतरेटिया पुल के पहले फुटपाथ पर लगीं करीब एक दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई। उधर, फैजाबाद रोड पर बीबीडी के पास कारखाना समेत समेत पांच दुकानों में भीषण आग लगी। एक के बाद एक सिलेंडर फटने से इलाके में दहशत मच गई। वहीं, काकोरी के भलिया गांव में गेहूं के खेत में शार्ट सर्किट से बिजली का तार गिर गया। जिससे करीब 10 बीघा फसल जलकर राख हो गई। आर्य नगर में किराना दुकान के गोदाम में शार्ट सर्किट से एकाएक दुकान में आग लग गई।
एक दर्जन फुटपाथ पर लगी दुकानें जलकर राख: उतरेटिया पुल के पहले फुटपाथ पर लगी दुकानों से एकाएक धुंआ और आग की लपटें निकलनें लगीं। यह देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते-देखते दुकानों की आग विकराल हो उठी। एक के बाद एक पान, खिलौने, बुक स्टाल, बाटी चोखा समेत करीब एक दर्जन दुकानें आग की चपेट में आ गई। कुछ दुकानदार यह देखकर दौड़े और पानी फेंकने का प्रयास करने लगे पर सफलता नहीं मिली। कुछ ही देर में दमकल मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में आने से करीब एक दर्जन दुकानें जलकर राख हो गईं। इंस्पेक्टर पीजीआइ आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि दुकानें फुटपाथ पर लगीं थी। कुछ झोपड़ियों में थी। किसी ने सिगरेट पीने के बाद फेंक दी जिससे दुकानें जलकर राख हुई हैं।

कारखाना समेत समेत पांच दुकानें जलीं, फटा सिलेंडर: फैजाबाद रोड पर बीबीडी के पास बुधवार तड़के रजाई-गद्दे के कारखाने में बुधवार तड़के संदिग्ध हालात में आग लग गई। हवा के तेज बहाव से लपटें विकराल हुईं और पड़ोस स्थित बांस-बल्ली, मछली और फर्नीचर की दुकान समेत एक ढाबा भी चपेट में आने से जलने लगा। घटना से अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फैजाबाद रोड पर बीबीडी के पास एक खाली पड़े प्लाट में अनिल सिंह का रजाई-गद्दे का कारखाना है। बुधवार तड़के अनिल सिंह के कारखाने से एकाएक-आग की लपटें निकलनें लगीं। आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख लोगों ने घटना की जानकारी दमकल को दी। इस बीच हवा के तेज बहाव के कारण पड़ोस स्थित जुनैद की बांस-बल्ली की दुकान, पंचम की मछली, लकी फर्नीचर हाउस और न्यू कन्या ढाबा भी आग की चपेट में आकर जलने लगा। इस बीच कराखाने में एकाएक गैस सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ। घटना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर फायर स्टेशन अफसर गोमतीनगर मदन सिंह दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। आग का भयावह रूप देखकर इंदिरानगर फायर स्टेशन से भी दमकल बुलाई गई। दमकल कर्मियों ने करीब आठ गाड़ियों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। एफएसओ ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था।
आर्य नगर निवासी रमेश यादव की मोहल्ले में ही किराने की दुकान है। दुकान के नीचे बेसमेंट में गोदाम है। बुधवार सुबह शार्ट सर्किट से एकाएक दुकान में आग लग गई। दुकान से धुंआ और आग की लपटें निकलती देख आस-पड़ोस के लोगों पानी फेंककर बुझाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख रमेश और दमकल को सूचना दी। कुछ ही देर में नाका पुलिस और हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची। इस बीच आग दुकान के बेसेमेंट में गोदाम तक पहुंच गई। आग की तपिश से फ्रिज का कंप्रेशर तेज धमाके के साथ फट गया। घटना से आस पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया।

गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, 10 बीघा फसल जलकर राख काकोरी के भलिया गांव में शार्ट सर्किट से बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर खेतों में गिर गया। जिससे गेहूं की फसल जलने लगी। देखते देखते कई खेत आग की चपेट में आ गए और फसल जलने लगी। सूचना पर जबतक दमकल पहुंची आग और विकराल हो चुकी थी। आग की चपेट में आने से सुनिंदर सिंह, राकेश सिंह और ज्ञान सिंह समेत कई किसानों की करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।