शॉर्ट सर्किट से लगी आग लपटों के बीच फंसा पूरा……

न्यू आगरा के कौशलपुर में शुक्रवार तड़के शॉर्ट सर्किट से एक बुटीक में आग लग गई। बुटीक के ऊपर की पहली मंजिल पर रह रहा परिवार उस समय सो रहा था। आग की लपटों ने उन्हें घेर लिया। इस बीच पूरा परिवार आग लपटों और धुएं के बीच फंस गया। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर आए। पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।

न्यू आगरा के कौशलपुर में मिनी अग्रवाल का बुटीक है। बताया गया है कि शुक्रवार तड़के बुटीक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बुटीक के ऊपर ही पहली मंजिल पर मालिक मिनी अग्रवाल का परिवार रहता है। इसमें दो बुटीक कर्मचारी और उनके दो बच्चे रहते हैं। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।

धुआं आने पर परिवार के लोगों को आग लगने का पता चला। आग की लपटें तेज होने की वजह से परिवार बाहर नहीं निकल सका। उन्होंने शोर मचाया तो पड़ोसी आ गए। पड़ोसियों ने पुलिस और दमकल को तुरंत सूचना दी। 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद परिवार को बाहर निकाला जा सका। फायर स्टेशन ऑफीसर सोमनाथ सोनकर ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। मिनी अग्रवाल का परिवार फंस गया था। उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग से पूरा सामान जल कर ख़ाक हो गया।

Share
Now