हिंदुस्तान पर टिप्पणी करने वाले कव्वाल पर FIR, गिरफ्तारी के लिए MP पुलिस…

भोपाल: रीवा में उर्स समारोह के दौरान कव्वाल शरीफ परवाज खान द्वारा हिंदुस्तान पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि कव्वाल पर केस दर्ज हो चुका है और एमपी पुलिस की दो टीमें उन्हें राउंड अप करने के लिए कानपुर में हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऐसे लोगों से मेरा यही कहना है कि लेखक हो, गायक हो, शायर हो या कव्वाल, राष्ट्रविरोध का दिल से निकाल दें ख्याल।

आपको बता दें कि सोमवार को रीवा जिले के मनगवां कस्बे में उर्स मेले को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस में शामिल होने कानपुर और मुजफ्फरपुर से दो कव्वालों को बुलाया गया था। इस दौरान कानपुर के रहने वाले कव्वाल शरीफ के द्वारा हिंदुस्तान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी गई। कव्वाल ने कहा कि मोदी जी कहते हैं हम हैं… योगी जी कहते है हम हैं… अमित शाह कहते है हम हैं…मगर है कौन है अगर गरीब नवाज चाह ले तो इनका पता नहीं चलेगा। कव्वाल यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अगर गरीब नवाज चाह ले तो हिंदुस्तान का पता नहीं चलेगा, कहां बसा था और कहां है…।

Share
Now