दुनियाभर में बजा ‘फाइटर’ का डंका, फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 36.04 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं फाइटर के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 23.25 करोड़ का बिजनेस किया है. गणतंत्र दिवस के मौके की छुटटी से फाइटर को फायदा मिलता नजर आ रहा है.
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में हैं. फिल्म का पहला दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है. फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 24.60 करोड़ रुपये कर ली है. इस तरह फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. लेकिन फाइटर के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर मजबूत रुझान मिल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में देखने को मिल रहा है कि फिल्म की कमाई जबरदस्त उछाल आ सकता है.
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म से दूसरे दिन काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं. इस तरह शुरुआती रुझानों और मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक फिल्म को छुट्टी का फायदा मिलता नजर आ रहा है. इस तरह फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है. अनुमानों के मुताबिक कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. इस तरह से सिद्धार्थ आनंद की फिल्म के लिए यह एक अच्छी खबर है. वैसे भी एक्सपर्ट मान रहे हैं कि फिल्म को 26 जनवरी की छुट्टी का भरपूर फायदा मिल सकता है.
बता दें, फाइटर के बजट की बात करें तो यह लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण भी हैं. ऐसे में फिल्म को बजट पर लंबी छलांग लगानी ही होगी तभी जाकर फिल्म ब्लॉकबस्टर की लीग में शामिल हो सकेगी. वैसे भी सिद्धार्थ आनंद की पिछली फिल्म पठान थी, जो बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1050 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी. इस तरह सिद्धार्थ आनंद को फाइटर से भी काफी उम्मीदें हैं. अब फिल्म की कामयाबी इन तीन दिनों पर डिपेंड करेगी. जो भी कहा जाए फिलहाल इस फिल्म की ओपनिंग काफी अच्छी हुई है..
इस फिल्म ने ओपनिंग के बाद दूसरे दिन अपने पहले शुक्रवार को ओपनिंग से काफी अधिक कमाई की है। फिल्म ने 39.00 करोड़ का कलेक्शन दूसरे दिन कर डाला है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने दो दिनों में देशभर में 61.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
रिपोर्ट:- अमित कुमार सिन्हा (रांची)