महिला SDM संगीता राघव को मिली धमकी, मुकदमा दर्ज

सहारनपुर: महिला SDM नकुड, संगीता राघव को फोन पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है। यह धमकी देवरिया निवासी संजय सिंह ने दी, जिसमें उसने अमर्यादित भाषा और गाली-गलौज का प्रयोग किया।

मामला: गंगोह के गांव बीनपुर निवासी हरेंद्र सिंह के किसी मामले की सिफारिश के लिए संजय सिंह ने फोन किया। इस दौरान संजय सिंह ने SDM संगीता राघव को गाली देते हुए उन्हें जूते मारकर सिर फोड़ने की धमकी दी।

धमकी: संजय सिंह ने महिला अधिकारी को चक्का जाम करने की धमकी भी दी। संगीता राघव ने बार-बार अभद्र भाषा का प्रयोग न करने का अनुरोध किया, लेकिन संजय सिंह ने जानबूझकर बार-बार फोन कर धमकियां दीं और गाली-गलौज की, जिससे महिला अधिकारी की गरिमा को ठेस पहुंची।

मुकदमा दर्ज: इस मामले में SDM संगीता राघव ने संजय सिंह के खिलाफ थाना नकुड में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने BNS की संगीन धाराओं 352, 351(3), 121(1), 224, 79 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस कार्रवाई: संगीता राघव की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

Share
Now