महिला अफसर का लता मंगेशकर के गाने पर डांस वीडियो वायरल! पाकिस्तानी लड़की …..

एक पाकिस्तानी लड़की बॉलीवुड के ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा… ‘ गाने पर डांस कर रातोरात फेमस हो गई है. भारत में भी कई लोगों ने उसके डांस परफॉर्मेंस को रीक्रिएट किया है. इस कड़ी में अब एक महिला पुलिस ऑफिसर का नाम भी जुड़ गया है. इस महिला पुलिस ऑफिसर का नाम एक्शा केरुंग (Eksha Kerung) है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी लड़की के डांसिंग वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. ये लड़की बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर के गाने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा… ‘ के रिमिक्स वर्जन पर डांस कर रातोरात फेमस हो गई है. भारत में भी कई लोगों ने उसके डांस परफॉर्मेंस को रीक्रिएट किया है. इस कड़ी में अब एक महिला पुलिस ऑफिसर का नाम भी जुड़ गया है.

इस महिला पुलिस ऑफिसर का नाम एक्शा केरुंग (Eksha Kerung) है. उनकी तैनाती सिक्किम पुलिस में है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो वर्दी में ट्रेंडिंग ट्रैक ‘Mera Dil Yeh Pukare Aaja… ‘ पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. उनके वीडियो को 6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. लाखों लोगों ने इसे लाइक भी किया है.

https://www.instagram.com/reel/Clsazvassxe/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

केरुंग की गिनती मल्टीटैलेंटेड पुलिस ऑफिसर्स में होती है. एक पुलिस ऑफिसर होने के साथ वह मॉडल, बाइकर और नेशनल लेवल की बॉक्सर भी हैं. उन्होंने टीवी शोज में भाग लिया हुआ है. सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Share
Now