महिला सांसद ने संसद में बच्चे को कराया ब्रेस्टफीडिंग! तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग कर रहे हैं…..

इटली की संसद में बुधवार का दिन इतिहास में दर्ज हो गया. यहां पहली बार किसी महिला सांसद ने अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग (स्तनपान) कराई. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक महिला सांसद गिल्डा स्पोर्टिएलो ने अपने बेटे फेडेरिको को फीडिंग कराई. इस दौरान बाकी सांसदों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया और फैसले का स्वागत किया. अब सासंद के इस फैसले की इटली में जमकर तारीफ हो रही है.

ब्रेस्टफीडिंग की बात करें तो ये घटना बाकी देशों सामान्य मानी जाती होगी लेकिन इटली जैसे पुरुष-प्रधान देश में इसे बड़ी घटना के तौर पर देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संसद के लोअर हाउस में किसी सदस्य ने ऐसा पहली बार किया.

ब्रेस्टफीडिंग कराने की इजाजत
वहीं इस दौरान जियोर्जियो मुले ने संसदीय सत्र की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ, जब सर्व दल के समर्थन के साथ किसी सांसद ने अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक इटली में 2022 नवंबर में संसद के महिला सदस्यों को अपने बच्चे के साथ सदन में प्रवेश करने और ब्रेस्टफीडिंग कराने की इजाजत दी गई थी.

फाइव-स्टार मूवमेंट पार्टी की सांसद
बता दें कि सदन में अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली गिल्डा स्पोर्टिएलो वामपंथी फाइव-स्टार मूवमेंट पार्टी की सांसद हैं. उन्होंने कहा कि काम की वजह से कई महिलाएं समय से पहले अपने बच्चे को दूध पिलाना बंद कर देती हैं. हालांकि, उन्हें ये मजबूरी में करना पड़ता है.

महिला प्रधानमंत्री बनीं जियोर्जिया मेलोनी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2022 में इटली में पहली बार एक महिला प्रधानमंत्री बनीं और जियोर्जिया मेलोनी ने पदभार ग्रहण किया. बता दें कि यहां के संसद में दो-तिहाई एमपी पुरुष हैं. हालांकि, 13 साल पहले लाइसिया रोनज़ुली ने स्ट्रासबर्ग में अपनी बेटी को ब्रेस्टफीडिंग कराई थी.

Share
Now