पटवारी के उत्पीड़न से तंग आकर युवक ने केरोसिन डालकर तहसील में खुद को लगाई आग! Sdm ने की….

बदायूं जिले में एक और पीड़ित ने लेखपाल से परेशान होकर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की। यह मामला बिसौली तहसील का है। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे ग्राम दबथरा निवासी 28 वर्षीय युवक दिनेश ने अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल लिया। उसे देखकर तमाम लोग दौड़ पड़े। उन्होंने बमुश्किल युवक के हाथ से केरोसिन भरी केन छीन ली। वह आग लगा पाता, उससे पहले लोगों ने उसे बचा लिया।

इसकी सूचना पर एसडीएम ज्योति शर्मा भी वहां पहुंच गईं। वह युवक को अपने कार्यालय ले गईं। बताया जा रहा है कि युवक जमीन के मामले में लेखपाल से परेशान था। उसने लेखपाल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एसडीएम ने लेखपाल को अपने कार्यालय में बुला लिया है। इस समय दोनों लोग एसडीएम कार्यालय में बैठे हैं। एसडीएम उनसे मामले की जानकारी कर रहीं हैं

Share
Now