मुख्य अंश:
- एनएचएआई ने 25.54 किलोमीटर के सिंगल लेन डांबरीकरण कार्य को सिर्फ 18 घंटे में पूरा करने की उपलब्धि हासिल की है।
- नितिन गडकरी ने इसके लिए सभी 500 कर्मचारियों और ठेकेदार सहित एनएचएआई की सराहना की है।
- इस काम को अब ‘लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स’ में दर्ज किया जाएगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हालही में 25.54 किलोमीटर सड़क चंद घंटे में बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आपको बता दें 25.54km की सिंगल लेन सड़क NH-52 पर विजयपुर और सोलापुर के बीच बनाई गई है। वहीं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस खबर को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर सराहना करते हुए बताया कि यह रिकॉर्ड लिम्बा बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुई है।

NHAI ने विजयपुर और सोलापुर के बीच NH-52 पर सिंगल लेन 25.54km की सड़क केवल 18 घंटे में बनाकर तैयार कर दी। आपको बता दें ये हाईवे बेंगलुरु-विजयपुरा-औरंगाबाद-ग्वालियर कॉरिडोर का हिस्सा है। सोलापुर-विजापुर राजमार्ग यात्रियों के लिए यात्रा के समय को काफी कम कर देगा और सड़क सुरक्षा को भी बढ़ाएगा।

गडकरी ने सड़क बनाने वाली टीम को दी बधाई
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने इस सड़क को बनाने वाली कंपनी और उसके कर्मचारियों को बधाई दी। आपको बता दें इस सड़क को बनाने में 500 कर्मचारी काम कर रहे है। जो 110 किमी हाईवे का निर्माण करेंगे। वहीं इस हाईवे का निर्माण 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा।