बेटे के जन्मदिन पार्टी में पर पिता को आई मौत,लोग बोले ऐसी मौत किसी को ना आये….

लखनऊ के मुलायम नगर निवासी सुशील शर्मा की मंगलवार को मौत हो गई। वह अपने बेटे के जन्मदिन पर केक कटवा रहे थे।

इसी दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए। परिजन उन्हें लोहिया संस्थान ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

आपको बता दें सुशील शर्मा एक महीने पहले तक खाड़ी देश में जेसीबी चलाने का काम करते थे। उनका परिवार कमता के पास मुलायम नगर में रहता है।

परिवार में पत्नी किरन व तीन बच्चे साक्षी, सार्थक और मन्नत हैं। किरन के मुताबिक सुशील एक महीने पहले खाड़ी देश से लौट आए थे और लखनऊ में ही काम शुरू किया था। 

किरन के मुताबिक उनकी सास सुशीला ने कुशीनगर के एक सूदखोर से 22 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे, जिसकी किस्त हर महीने 70 हजार रुपये देनी थी।

सोमवार को सास ने सुशील को कॉल कर बताया कि वह सूदखोर को 50 हजार रुपये देने गई थीं तो रुपये लेने के बाद सूदखोर ने उन्हें अपमानित किया। 

मंगलवार को बेटे सार्थक का जन्मदिन था। करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में रात में सार्थक व बच्चे केक काट रहे थे। इसी दौरान सुशील अचानक बेहोश होकर गिर गए

इससे अफरातफरी मच गई। आनन-फानन सुशील को लोहिया संस्थान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Share
Now