पिता बना जल्लाद! टीचर बेटी को मर्जी से शादी करने की जिद के कारण गोलियों से भूना! खुद भी….

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर की पॉश कॉलोनी में रहने वाले सरकारी कॉलेज के लेक्चरर ने अपनी टीचर बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. फिर खुद भी खुदकुशी कर ली. बेटी के लव मैरिज करने की जिद के चलते पिता ने यह खौफनाक कदम उठाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

दरअसल, मैनपुरी जिले के रहने वाले नरेंद्र सिंह यादव कासगंज स्थित नगरिया में शेरवानी इंटर कॉलेज भौतिज्ञ विज्ञान (फिजिक्स) के लेक्चरर थे. उन्होंने करीब 25 साल पहले कासगंज शहर के सदर कोतवाली इलाके में मौजूद आवास विकास कॉलोनी में ही अपना मकान बनवा लिया था.

घर में नरेंद्र यादव के अलावा उनकी पत्नी शशि यादव, बेटी जूही यादव और एक बेटा रहते थे. बेटा फिलहाल नोएडा में एसएससी की तैयारी कर रहा है. बेटी जूही यादव कासगंज जिले के ही मिर्जापुर प्राइमरी स्कूल में टीचर थी.

अपनी पसंद से शादी करना चाहती थी जूही

जूही अपनी पसंद से शादी करना चाहती थी. यह बात पिता को नापसंद थी. उन्होंने बेटी को काफी समझाया बुझाया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी हुई थी. जूही ने साफ शब्दों में मां शशि के सामने अपने पिता को जवाब देते हुए कह दिया, ”मैं पढ़ी-लिखी हूं. मैं अपना निर्णय स्वयं लूंगी, क्योंकि अपने पैरों पर खड़ी हूं.”

Share
Now