पिता बना हैवान: बेटी की हत्या कर बाइक से बांधकर शव को गांव में घसीटा….

पंजाब के अमृतसर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दिल दहला देने वाली इस घटना में एक पिता ने अपनी ही सगी 16 वर्षीय पुत्री की पहले तो हत्या कर दी फिर आरोपी ने शव को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर पूरे गांव में घुमाया। फिर शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया। इसके बाद वह फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बेटी के चरित्र पर करता था शक
दिल दहला देने वाली यह पूरी घटना ब्यास रोड पर स्थित टांगरा के गांव मुच्छल की है। पिता अपनी पुत्री के चरित्र पर शक करता था। इसके लिए वह कई बार उसे टोक भी चुक था। इस बीच बेटी दो दिनों से घर से लापता थी। इस दौरान परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
घर लौटते ही पिता ने बोल दिया हमला
इस बीच बृहस्तपतिवार दोपहर को दो दिन से लापता बेटी अचानक ही घर लौट आई। वहीं, पहले से नाराज पिता ने देखते ही तेजधार हथियार से बेटी का कत्ल कर दिया और शव को मोटरसाइकिल के पीछे बांध कर पूरे गांव में घुमाया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
बाल पकड़कर घर से निकाला बाहर फिर की हत्या
जान गंवाने वाली लड़की की मां के अनुसार, दो दिन घर से गायब रहने के बाद जैसे ही वह घर लौटी तो उसके पति ने बाल पकड़ कर लड़की को घसीटा और बाहर ले गया। इस दौरान उन्हें कोई जानकारी नहीं लगी। उधर, जीआरपी थाना प्रभारी बलबीर सिंह घुम्मन ने बताया कि मुच्छल गांव के निहंग दलबीर सिंह ने यह दिल दहला देने वाले हत्याकांड को अंजाम दिया। तरसिक्का थाने में केस दर्ज किया गया है।
दादी बोली, पिता ने पोती को मार डाला
मृतका की दादी का कहना है कि उसकी पोती कहीं गई थी जब वापस आयी तो उसका उसके पिता ने कत्ल कर दिया। इस घटना की सीसीटीवी पुलिस ने कब्ज़े में है आरोपी की तलाश में छापेमार शुरू कर दी गई है।