प्रयागराज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर में पेट्रोल पंप के पास बस की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत हो गई।
शनिवार को बेटी को परीक्षा दिलाने जाते समय यह हादसा हुआ। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मौका पाकर चालक भागने में सफल रहा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र के गोइया पटेरी गांव निवासी श्यामजी यादव अपनी पुत्री अदिती यादव को पुलिस विभाग की परीक्षा दिलाने के लिए बिहार के मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे।
तभी प्रयागराज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्री घायल हो गए। दोनों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
औपचारिकता पूरी करने के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी।
जिसकी परीक्षा बिहार के मुजफ्फरनगर में होनी थी। बिहार जाने के लिए इन्हें प्रयागराज छिवकी स्टेशन पहुंचना था, जहां से दोपहर साढ़े तीन बजे उनकी ट्रेन थी।
शिवराजपुर में रिक्शा से उतरकर जब बस में बैठने के लिए जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया।