फारुख अब्दुल्लाह का बयान यूपी इलेक्शन के लिए बीजेपी फैला रही है नफरत…..

नफरत को भारत में चुनाव जीतने का हथियार बताते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बीजेपी अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए इसे फैला रही है.

नफरत को भारत में चुनाव जीतने का हथियार बताते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बीजेपी अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए इसे एक बार फिर इस्तेमाल कर रही है. अब्दुल्ला ने लोगों से जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ देश को बचाने के लिए नफरत से लड़ने का आह्वान किया और चेतावनी दी कि अगर नफरत बढ़ती रही तो भारत को बिखरने से नहीं रोका जा सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव बालाकोट एयरस्ट्राइक के नाम पर जीता था और यूपी चुनाव जीतने के लिए नफरत फैला रही है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ”हमें सांप्रदायिकता से लड़ना है. हमें हिंदुओं और मुसलमानों के बीच बनाई जा रही नफरत की दीवार को नीचे गिराना है. हमें इस नफरत को खत्म करना है. इसके बिना, न तो भारत बचेगा है और न ही जम्मू-कश्मीर. अगर हमें भारत को बचाना है, हमें इस नफरत को खत्म करना होगा.”

Share
Now