सोशल मीडिया पर चल रही झूठी खबरों से फरमानी नाराज! बोली फैलाया जा रहा है झूठ हो इनके खिलाफ कार्रवाई! मै धर्म नहीं…..

फरमानी के नाम पर बने कई ट्विटर हैंडल से दावा किया जा रहा है कि मौलनाओं की धमकी से तंग आकर मैंने हिंदू धर्म अपना लिया है. इन दावों के बीच फरमानी नाज खुद सामने आईं और वीडियो जारी करके पूरी सच्चाई बताई है.

हर-हर शंभू’ गाकर सुर्खियों में आईं फरमानी नाज के इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने की सच्चाई क्या है? फरमानी के नाम पर बने कई ट्विटर हैंडल से दावा किया जा रहा है कि मौलनाओं की धमकी से तंग आकर मैंने हिंदू धर्म अपना लिया है. इन दावों के बीच फरमानी नाज खुद सामने आईं और वीडियो जारी करके पूरी सच्चाई बताई है.

अपने फेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो में फरमानी नाज कहती हैं, ‘मेरे नाम से किसी ने फेक आईडी बनाकर लिखा है कि मैं हिंदू धर्म अपना रही हूं और मैं पहले के जन्म में हिंदू धर्म की पूजा करती थी… ऐसा कुछ नहीं है, मेरी सभी से अपील है कि ऐसे लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कीजिए और उनसे सवाल कीजिए कि आपने ऐसा कैसे लिखा?’

फरमानी नाज कहती हैं, ‘मुझे इस तरह से बदनाम न किया जाए, मेरे बारे में बिलकुल ऐसी बातें न हो, मेरे नाम से कई फर्जी आईडी बनाई गई है, और न ही किसी ने मुझे धमकी दी है और न ही कोई फतवा जारी किया गया है, सभी लोग मेरी तारीफ करते हैं, सभी लोग मेरा सपोर्ट भी करते हैं, इन अफवाहों से दूर रहिए.’

Share
Now