फरीदकोट : फरीदकोट के सरकारी स्कूल में लड़का-लड़की ने जहर पीकर दी जान, दीवार पर लिखे नाम-नंबर

मृतकों की पहचान संगरूर के गांव कांझला निवासी बिंदर सिंह और बरनाला के गांव कालेके निवासी हरमनदीप कौर के रूप में हुई। जहरीली दवाई पीने से पहले उन्होंने स्कूल के बाथरूम की दीवार पर अपने गांव का नाम और मोबाइल नंबर लिखे। उनके आधार कार्ड भी बरामद हो गए हैं।

फरीदकोट के गांव कलेर के सरकारी मिडल स्कूल में संगरूर जिले के एक गांव निवासी लड़के और बरनाला निवासी एक लड़की ने जहरीली दवाई पीकर खुदकुशी कर ली। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब स्कूल का एक कर्मचारी सफाई करने के लिए स्कूल पहुंचा। उसने मामले की जानकारी पंचायत को दी। पंचायत द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि लड़के की मौत हो चुकी थी जबकि लड़की की सांसें चल रही थी। लड़की को तुरंत सिविल अस्पताल फरीदकोट पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने लड़की को भी मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान संगरूर के गांव कांझला निवासी बिंदर सिंह और बरनाला के गांव कालेके निवासी हरमनदीप कौर के रूप में हुई।

जहरीली दवाई पीने से पहले उन्होंने स्कूल के बाथरूम की दीवार पर अपने गांव का नाम और मोबाइल नंबर लिखे। उनके आधार कार्ड भी बरामद हो गए हैं। गांववासियों ने बताया कि यह दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और स्कूल में आकर जहरीली दवाई पीकर खुदकुशी कर ली। इस मामले में थाना सदर पुलिस की तरफ से पड़ताल की जा रही है।

Share
Now