शानदार: SSP ने अवैध कार्यों में संलिप्त 5 पुलिसकर्मियों को खुद कराया गिरफ्तार….

मुंगेर से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है एसपी ने की बड़ी कार्रवाई अवैध उगाही में शामिल 5 पुलिसकर्मियों को किया गिरफ्तार.

बताते चलें, बिहार के मुंगेर से इस समय की एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां एसपी के आदेश पर 5 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है,सूत्रों की माने तो इन पर एसपी के तरफ से किया गया यह कार्रवाई अवैध उगाही को लेकर है।

मुंगेर में 5 पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध उगाही कर शराब की कारोबार में शामिल एक वाहन को छोड़ा जा रहा था। जिसके बाद इस बात की सुचना एसपी जग्गूनाथ रेड्डी को मिली और उन्होंने तुरंत इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक एएसआई, तीन सिपाही और एक चालक गिरफ्तार किया है।

गौरतलब हो कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले ही राज्य के सभी पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिया था कि शराब पिने वालों से अधिक शराब के अवैध का कारोबार करने वालों पर धड़ – पकड़ अभियान शुरू किया जाए। जिसके बाद राज्य के सभी पुलिसकर्मियों द्वारा युद्ध स्तर कर कार्य आरंभ किया गया है। पुलिस टीम द्वारा राज्य भर में जगह – जगह छापेमारी कर शराब कारोबारियों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।

रिपोर्ट:- अमित कुमार सिन्हा (मुंगेर)

Share
Now