मशहूर लेखक सलमान रुश्दी की एक आंख की रोशनी गई, एक हाथ ने भी काम करना किया बंद..

रुश्दी के एजेंट एंड्रयू वायली ने एक स्पेनिश न्यूजपेपर को इंटरव्यू के दौरान बताया, “यह एक बेहद ही क्रूर हमला था. हमले में घायल हुए रुश्दी के घाव बहुत गहरे थे. उनके गले में काफी गंभीर तीन घाव लगे थे. जिसके चलते उनकी आंखो की रोशनी चली गई और उनके एक हाथ की नस भी कट गई, जिसके चलते उनके हाथ ने भी काम करना बंद कर दिया है

न्यूयार्क में 12 अगस्त को एक हमले के दौरान घायल हुए जाने-माने लेखक सलमान रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई है और उनके एक हाथ ने भी काम करना बंद कर दिया है. इस बात की जानकारी सलमान रुश्दी के एजेंट ने दी.  दरअसल, इस हमले के बाद लेखक को उत्तर-पश्चिमी पेनसिल्वेनिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमले में उनके लीवर, आंख और एक हाथ की नस पर काफी गहरी चोटें आई थीं, जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई थी. 

रुश्दी के एजेंट एंड्रयू वायली ने एक स्पेनिश न्यूजपेपर को इंटरव्यू के दौरान बताया, “यह एक बेहद ही क्रूर हमला था. हमले में घायल हुए रुश्दी के घाव बहुत गहरे थे. उनके गले में काफी गंभीर तीन घाव लगे थे. जिसके चलते उनकी आंखो की रोशनी चली गई और उनके एक हाथ की नस भी कट गई, जिसके चलते उनके हाथ ने भी काम करना बंद कर दिया है. इसके अलावा उनके सीने में और पूरे शरीर में लगभग 15 घाव थे.” हालांकि, वायली  ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया है कि रूश्दी अस्पताल में अभी कितने ठीक हुए हैं. लेकिन उन्होंने इस बात का उल्लेख किया है कि रुश्दी बच जाएंगे. 

बता दें कि 12 अगस्त को सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान हादी मटर के रूप में हुई थी. जिसने खुद को बेकसूर बताया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब हमला करने के आरोप लगाए गए तो 24 वर्षीय मटर ने चौटाउक्वा काउंटी न्यूयॉर्क की एक अदालत में खुद को बेकसूर बताया. 

Share
Now