मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल को सीढ़ियों से गिरकर आई गंभीर चोट! अस्पताल में कराया गया है एडमिट! फिलहाल स्थिति…….

पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल को गुरुवार को घर की सीढ़ियों से गिरकर चोट लग गई है. सिंगर के दाहिने हाथ की कोहनी का ऑपरेशन किया जा सकता है.

जुबिन नौटियाल को लगी गंभीर चोट
सिंगर के दाएं हाथ की कोहनी का होगा ऑपरेशन!
अस्पताल में जुबिन को कराया गया भर्ती
गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiya) गुरुवार को एक दुर्घटना का शिकार हो गए. गंभीर चोटों के चलते उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी टीम के अनुसार, जुबिन घर की सीढ़ियों से गिर गए, जिससे उनके दाहिने हाथ की कोहनी टूट गई. कोहनी के ऑपरेशन की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं सिर, पसलियों और माथे पर भी चोट लग गई है.

शुक्रवार सुबह जुबिन को एयरपोर्ट पर कोहनी में फ्रैक्चर के साथ स्पॉट किया गया. जुबिन का नया गाना ‘तू सामने आए’ हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने को जुबिन ने सिंगर योहानी के साथ गाया है. साथ ही ‘गोविंदा मेरा नाम’ फिल्म का गाना ‘बना शराबी’ में भी अपनी आवाज दी है. जुबिन इससे पहले ढेरों गाने हिट दे चुके हैं. उनके ग्लोबल गानों की लिस्ट लंबी है. इसमें ‘रातां लंबिया’, ‘लुट गए’, ‘हमनवा मेरे’ जैसे कई गाने शामिल है.

Share
Now