जाली इंटरनेशनल पासपोर्ट के रैकेट का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत जाने कितने हुए गिरफ्तार….

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने बड़े इंटरनेशनल पासपोर्ट और वीजा रैकेट का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड जाकिर सहित पांच को गिरफ्तार किया है. यह रैकेट नकली इंटरनेशनल पासपोर्ट और वीजा बनाने का काम करता था. इनके पास से काफी मात्रा में पासपोर्ट, वीजा रबड़ स्टांप, बायोपिक पेज और पासपोर्ट तैयार करने वाले मटेरियल बरामद किया गया है.

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने एक बड़े इंटरनेशनल पासपोर्ट और वीजा रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बताया कि जाली पासपोर्ट बनाकर विदेश भेजने वाले गैंग के चार शातिर बदमाशों और एक पैसेंजर को गिरफ्तार किया है. गिरोह के मास्टरमाइंड की पहचान जाकिर के रूप में हुई है. जाकिर मराठी फिल्मों का फाइनेंसर है और वेब सीरीज भी बना रहा है.

इसके अलावा, इसका एक और साथी जमील पिक्चर वाला भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से काफी मात्रा में पासपोर्ट, वीजा रबड़ स्टैंप, बायोपिक पेज और पासपोर्ट तैयार करने वाला मटैरियल बरामद किया है.

डीसीपी एयरपोर्ट तनु शर्मा ने बताया कि जून से एयरपोर्ट की डीआईयू की टीम मामले का खुलासा करने में लगी थी. आखिरकार पुलिस इस बड़े रैकेट का पर्दाफाश करने में कामयाब हुई. अन्य गिरफ्तार आरोपियों में रवि, संजय और इमतियाज शामिल हैं. जाकिर को पुलिस मुंबई से गिरफ्तार करके दिल्ली लाई है.

Share
Now