फ़र्ज़ी CID अधिकारी चढ़े बागपत पुलिस के हत्थे, जानिए कैसे हुआ खुलासा……..

बागपत पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो सीआईडी अफसर बनकर ठगी करते थे। ये आरोपी अभी तक स्टोर संचालकों से आठ लाख रुपये की ठगी कर चुके थे।

सीआईडी के फर्जी अफसर बनकर खेकड़ा के बाजार मे मेडिकल स्टोर संचालकों से अवैध वसूली करने आए दो महिलाओं समेत पांच शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफतार किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इन सभी ठगों ने पिछले तीन माह के अंदर दिल्ली और पश्चिमी यूपी के एक दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर संचालकों से आठ लाख रुपये से अधिक की अवैध वसूली की है। पुलिस ने इनके पास से एक वॉकी-टॉकी, तीन मोबाइल फोन और अवैध वसूली के 35 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है।

जानिए पूरा मामला
बागपत में खेकड़ा के बाजार में 10 नवंबर को दो महिलाएं तीन युवकों के साथ दीपक शर्मा के मेडिकल स्टोर में पहुंचीं। वहां उन्होंने अपने आप को सीआईडी का अधिकारी बताकर मेडिकल स्टोर में छानबीन कर दवाइयों में कई खामियां बताकर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कराकर जेल भेजने की धमकी दी और उससे बचाव के लिए पांच लाख रुपये मांगे। बाद में एक लाख रुपये में डील हुई थी। वहीं दीपक ने डरकर 35 हजार रुपये तभी उन्हें दे दिए थे। 65 हजार रुपये शाम तक देने का वादा किया था।

इस दौरान जिला ड्रग इंस्पेक्टर को मामले की सूचना मिल गई। उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को फोन कर इन फर्जी अफसरों की जानकारी दी। कोतवाली पुलिस तभी मौके पर पहुंचकर दोनों महिलाओं सहित पांचों ठगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। कोतवाली में उनसे पूछताछ की।

सीओ युवराज सिंह ने बताया कि ठगों के गिरोह की जड़े देश की राजधानी दिल्ली तक फैली है। इनमें दो ठग दिल्ली, एक ठग लोनी और एक ठग गाजियाबाद का रहने वाला है। ये ठग फर्जी सीआईडी अफसर बनकर मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर हाथ में वॉकी टॉकी और महंगे फोन लेकर चेकिंग की खानापूर्ति कर दवाइयों में खामियां निकालते हैं। मेडिकल स्टोर संचालक को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने और लाइसेंस निरस्त कराने का डर दिखाकर अवैध वसूली करते हैं। खेकड़ा के बाजार में दीपक शर्मा से भी इन्होंने इसी तरह से अवैध वसूली की है। ठगों के पास से एक वॉकी टॉकी, तीन फर्जी अफसर पहचान पत्र, तीन मोबाइल फोन और अवैध वसूली के 35 हजार रुपये बरामद किए हैं। मेडिकल स्टोर संचालक दीपक शर्मा ने दोनों महिलाओं सहित पांचों ठग अंकुश, अनिल, यामीन के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को पांचों ठगों का चालान किया।

Share
Now