बड़ा हादसा …जयपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत, CM भजन लाल शर्मा ने जताया दुख…

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ा हादसा हो गया। सिलेंडर लीक होने से घर में आग भड़की गई। आग में एक परिवार जिंदा जल गया। हादसे में 3 बच्चों सहित माता-पिता की मौत हो गई। आग पर काबू पाने के बाद जले शवों को पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पांचों शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। दर्दनाक हादसा जयपुर के जैसल्या गांव में गुरुवार सुबह 7.30 बजे हुआ।

हादसे में इनकी हुई मौत
पुलिस के मुताबिक, हादसे में राजेश (26), उसकी पत्नी रुबी (24), ईशु (7), दिलखुश (2) और खुशमानी (4) साल के बच्चे की मौत हो गई थी। परिवार मोतिहारी (बिहार) का रहने वाला था। यहां किराए पर रहता था। सिलेंडर के रेगुलेटर के पैनल से आग निकली थी, जिससे कमरे में आग फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में सिलेंडर जलता हुआ मिला और कमरे का गेट ब्लॉक था।

सीएम भजनलाल शर्मा ने शोक व्यक्त किया


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक व्यक्त किया है। सीएम ने एक्स पर लिखा है कि जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार ह्दय विदारक है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरण में स्थान और परिजनों को वज्रपात सहन करने की शक्ति देने और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थन करता हूं। घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं।

Share
Now