Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

कानून व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह..2 दिन में 3 इमामों की हत्या से यूपी में फैली सनसनी…..

प्रतापगढ़, मुरादाबाद के बाद अब शामली में मस्जिद के इमाम की लाश मिली है आखिर प्रदेश के कानून व्यवस्था को हो क्या गया है इस पर सवाल उठना लाजिमी है क्योंकि तीन इमाम की हत्या हो जाना कहीं ना कहीं इससे साबित होता है कि पुलिस प्रशासन का डर अपराधियों से खत्म हो गया है और मस्जिद के इमाम या मौलाना को टारगेट किया जा रहा है!

ताजा मामले में शामली जनपद के झिंझाना क्षेत्र के बल्लू माजरा मस्जिद के इमाम फजलुर रहमान की हत्या कर लाश बाग में पड़ी मिली है लोगों में इस तरह की हत्याओं को लेकर रोष व्याप्त है
ये क्या हो गया है यूपी की कानून व्यवस्था को यूपी में 2 दिन में 3 इमामों की हत्या
यूपी में अपराधियों में कोई खौफ नहीं बचा
अपराधियों की कोई गिरफ्तारी भी नहीं…..

Share
Now