झालावाड़ जिला गौशाला संध ने आज जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन.. गौशालाओं में आ रही भूसे की कमी…

झालावाड़ ब्यूरो चीफ आसिफ शेरावाली की रिपोर्ट

झालावाड़ जिला गौशाला संध ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गौशालाओं में आ रही भूसे की कमी की जानकारी दी एवं जल्द से जल्द अनुदान दिलाने की बात कही
झालावाड़ जिले की गौशालाओ में (चारा)भूसे का संकट आ रहा है 1 वर्ष से
झालावाड़ जिले की 17 गोशालाओ को अनुदान
नहीं मिलने से गोशालाओं को भूसे खरीदने दिक्कत आ रही है
अन्य राज्यो में चारे भूसे को राज्य के बाहर जाने पर रॉक लगनी चाहिए
झालावाड़ जिले में (चारा) भूसा धडल्ले से हो रहा परिवहन इस पर रोक लगनी चाहिए
प्रशासन ने भूसे को राज्य के बाहर ले जाने पर नही लगाई पाबंदी
चारा भूसा
खरीदारी के लिए गौ शालाओं के पास धन की कमी होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ज्ञापन देने वालों में गौशाला जिला संत के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव कालु भैया सचिव प्रेम दाधीच शुभेंदु हाड़ कोष अध्यक्ष बने सिंह गुर्जर मौजूद रहे

Share
Now