EXPRESS NEWS BHARAT के तेज़ी के साथ बढ़ते क़दम- लखनऊ में नए ऑफिस का उद्घाटन..

लखनऊ
देश में तेजी से बढ़ते हुए चैनल एक्सप्रेस न्यूज़ भारत के नए ऑफिस का आज लखनऊ में उद्घाटन किया गया, एक्सप्रेस न्यूज़ भारत तेजी के साथ लोगों के दरमियान अपनी पहचान बना रहा है और सच दिखाने के लिए लोकप्रियता हासिल कर रहा है, और लोगों का विश्वास जीत रहा है ,

आज लखनऊ एक्सप्रेस न्यूज़ भारत के ऑफिस शुभारंभ प्रोग्राम में मुख्य अतिथि परम पूज्य स्वामी जी महात्मा हर सागर आनंद जी एवं एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट एवं एक्सप्रेस न्यूज़ भारत के एडिटर इन चीफ श्रीमान इफ्तिखार त्यागी जी के द्वारा फीता काट कर उद्धाटन किया गया।

वही एक्सप्रेस न्यूज़ के सीनियर एडिटर मुकेश मानव एवं लखनऊ की पूरी टीम ने पूजा अर्चना की और स्वामी जी को बुके देकर उनका स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया

आज के उद्धाटन कार्यक्रम में डायल 122 के ट्रेनिंग ऑफिसर शाहजहांपुर से वेदप्रकाश बाथम लखनऊ के सीनियर पत्रकार संजीव श्रीवास्त ,ज़ियाउल हक़,मोहम्मद फरीद नकवी ,सैयद जावेद रिज़वी, आकाश वर्मा ,अमित कुमार, विपिन कुमार,दीपक कुमार,अमित देव ,शाहनूर खान ,हुमा खान ,प्रियंका कश्यप नारगीश बनो ,सविता धरकर,सरिता धरकर एवं एक्सप्रेस न्यूज़ भारत की UP टीम मौजूद रही

Share
Now