“Express News Bharat” ने पूरे किए 10 साल, शानदार सफलता पर मिली शुभकामनाएँ…

सहारनपुर के जनमंच में आज “एक्सप्रेस न्यूज भारत” की दसवीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के हर क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे और चैनल को ढेरों शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में राजनीतिज्ञों, पत्रकारों, ब्यूरोक्रेट्स और विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट जनों ने हिस्सा लिया। साथ ही, चैनल के Tata Play पर लॉन्च होने को लेकर भी लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। पूरे आयोजन में जोश और उत्साह का माहौल बना रहा, जहां सभी ने चैनल की उपलब्धियों की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

चैनल के एडिटर इन चीफ ओर MD डा.इफ्तखार त्यागी सभी आए लोगों का शुक्रिया अदा किया और चैनल की ओर से सभी लोगों को स्वस्थ किया गया के हमेशा की तरह चैनल जनता की आवाज ऐसे ही उठाता रहेगा जिससे कि लोकतंत्र में जनता की आवाज सरकारों तक पहुंच सके साथ ही पत्रकारिता की निष्पक्षता और निर्भीकता हमेशा कायम रहेगी और सशक्त भारत के निर्माण में चैनल अपने महत्वपूर्ण भूमिका को निभाते रहेगा इस अवसर पर वक्ताओं ने चैनल को भरपूर सहयोग और समर्थन देने का वादा किया और चैनल के उज्जवल भविष्य की कामना की

चैनल के नए CEO डॉ अम्मार आब्दी होंगे उनके की नियुक्ति की घोषणा भी मंच से की गई नवनियुक CEO ने कहा कि चैनल एमडी साहब की लीडरशिप में और ज्यादा ऊंचाइयों को छूएगा और हम सब मिलकर चैनल को और कामयाबी की बुलंदियों तक ले जाएंगे अंत में एमडी साहब ने सब लोगों का शुक्रिया अदा किया और चैनल की ओर से अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाते रहने का भी आश्वासन दिया।

Share
Now