Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

धमाका ,चीख, टक्कर ,और फिर सन्नाटा! शादी की खुशियां चंद सेकंड में मातम में बदलीं! दूल्हे समेत 8 की दर्दनाक मौत….

xr:d:DAF9-_OOENY:109,j:2618137370370950251,t:24022809

उत्तर प्रदेश:शादी का जश्न देखते ही देखते मातम में बदल गया जब एक कार में सवार दूल्हा और उसके सात रिश्तेदारों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। कार में अचानक तेज धमाका हुआ और वाहन पलटी खाते हुए दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही आठ लोगों की जान चली गई।क्या हुआ हादसे में?सूत्रों के मुताबिक, दूल्हा अपने परिवार के साथ शादी समारोह के लिए जा रहा था। रास्ते में उनकी कार में

अचानक एक तेज धमाका हुआ –

अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह धमाका टायर फटने का था या किसी तकनीकी खराबी के चलते हुआ। धमाके के बाद कार अनियंत्रित होकर पलटी और पास की दीवार से जा टकराई।मौतें मौके पर ही हुईंइस हादसे में दूल्हे सहित कार में सवार सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि शवों को निकालने के लिए गैस कटर की मदद लेनी पड़ी। आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।शादी का घर बना मातम का गवाहजो घर रोशनी और खुशियों से भरा हुआ था,

वो चंद मिनटों में मातम में बदल गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एक ही हादसे में परिवार के कई सदस्यों की मौत से पूरा गांव सदमे में है।जांच में जुटी पुलिसपुलिस ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच में किसी तकनीकी खराबी या टायर ब्लास्ट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन असली वजह पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now