यूपी में अभी तक का एग्जिट पोल पोल में फिर हो सकती है बीजेपी की सरकार देखिए सपा को कितनी सीटें

Exit polls 2022 live updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो गया है। इसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी आ रहे हैं। सभी पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर) में भविष्य की सरकारों के लिए रिजल्ट 10 मार्च को आना है लेकिन आज यानि 7 मार्च को एग्जिट पोल जारी हो चुका है। आजतक, रिपब्लिक भारत, एबीपी न्यूज, टाइम्स नाऊ समेत तमाम न्यूज चैनलों द्वारा प्रकाशित एग्जिट पोल हम आपके लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर लेकर आए हैं। इन एग्जिट पोल से हालांकि ये स्पष्ट नहीं होता कि सबसे ज्यादा रूझान पाने वाली पार्टी ही चुनाव जीत रही हैं लेकिन एग्जिट पोल से एक अनुमान जरूर लग सकता है कि इस राज्य में इस पार्टी के जीतने की संभावना समझी जा सकती है। फिलहाल इससे पहले साल 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर मे भाजपा शासित सरकारें हैं, जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है।

goa exit polls 2022 live updates: कांग्रेस को मिल रही बढ़त, पलटेगी बाजी?

आजतक एक्सिस माय के एग्जिट पोल की बात करें तो, कांग्रेस 15 से 20 सीट जीत रही है तो भाजपा 14 से 18 सीटें जीत रही है। एमजीपी प्लस 2 से 5 सीट जीत रही है तो अन्य दल 0 से 4 सीट जीत रहे हैं।

goa exit polls 2022 live updates: वोट प्रतिशत में भाजपा तो सीटों में कांग्रेस आगे

आजतक एक्सिस माय के एग्जिट पोल की बात करें तो, भाजपा के पास सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत है। लेकिन सीटों की बात करें तो यहां मामला उलट दिख रहा है। सीटों के मामलों में कांग्रेस आगे चल रही है।

UK Exit polls 2022 live updates: उत्तराखंड में कांग्रेस को गोल्डन चांस

बीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल्स के हिसाब से उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है। कांग्रेस को राज्य में 32-38 सीटें और भाजपा को 26-32 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं एग्जिट पोल्स के हिसाब से बसपा यहां खाता भी नहीं खोल पाएगी। हालांकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को राज्य में 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य (निर्दलीय) प्रत्याशियों को 3-7 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें कि राज्य़ में जादुई आंकड़ा 36 है।

Exit polls 2022 live updates: यूपी में फिर योगी सरकार
वहीं, रिपब्लिक भारत एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, यूपी में एक बार फिर योगी सरकार सत्ता में वापसी कर रही है।

एग्जिट पोल-उत्तर प्रदेश

बीजेपी गठबंधन-262-277
एसपी गठबंधन- 119-134
बीएसपी-07-15
कांग्रेस-03-08

Exit polls 2022 live updates: पंजाब में आम आदमी पार्टी बना रही सरकार

आजतक और एक्सिस माय टुडे के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी को 76 से 90 सीट मिल रही है। कुल 117 सीटों में से कांग्रेस के खाते में सिर्फ 19 से 30 सीट आ रही हैं। अनुमान के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बना रही है और भगवंत मान सीएम बन रहे हैं।

Share
Now