
प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदर्शनी एवं जनसभा कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन के प्रांगण में किया गया।आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के जनपद के प्रभारी मंत्री मा0 अजीत सिंह पाल जी इलेक्ट्राॅनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग,उत्तर प्रदेश द्वारा फीता काटकर एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।प्रदेश सरकार के 4 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जनपद के प्रभारी मंत्री ने कहा कि जब से देश और प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है जब से देश और प्रदेश में लगातार विकास के कार्यों को पंख लगे हैं।प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूर्वर्ती सरकार के कार्यकालों में विकास के कार्यों को गति नहीं दी गई कार्य अपूर्ण रहे माफियाओं का राज था।प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जब से वर्तमान सरकार बनी है जबसे विकास कार्यों को पंख लगे हैं अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है गुंडागर्दी खत्म हो रही है।जनपद के प्रभारी मंत्री ने कहा कि 4 वर्षों में केंद्र सरकार की बहुत सी योजनाओं जिसमें रिकॉर्ड गन्ना भुगतान, गन्ना एवं चीनी उत्पादन में लगातार तीन बार, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी में 40 लाख से अधिक आवास निर्मित/स्वीकृत कर, गेहूं गन्ना आलू हरी मटर दुग्ध आम एवं आंवला उत्पादन, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय, उज्जवला योजना के तहत 1.47 करोड परिवारों को गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना सहित बहुत सारी योजना में प्रदेश सरकार प्रथम स्थान पर है। प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जब से प्रदेश में वर्तमान सरकार बनी हैं माताओं एवं बहनों का सम्मान बढ़ा है,और महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है।प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जन जन और लाभ पहुंचाया जा रहा है।प्रभारी मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद जो अब तक नहीं हुआ था वह वर्तमान सरकार ने 4 साल में कर दिखाया। प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि पहली सरकार अपना घर भरती थी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार जन जन के उत्थान के लिए योजनाएं संचालित कर रही है,युवाओं को रोजगार दे रही है और लगातार विकास के कार्यों को पंख लगा रही है।प्रभारी मंत्री ने कहा जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार बहुत तेजी के साथ कार्य कर रही है उस तरीके से आने वाले समय में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा।आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने अपने संबोधन में कहा कि 4 वर्ष बाद अगर कोई व्यक्ति अतीत में जाकर देखें और वर्तमान सरकार से पूर्व की सरकारों के हालात देखे जाए तो बहुत ही दयनीय स्थिति थी।मा0 विधायक ने कहा कि पूर्व की सरकार में बहन बेटियों का सम्मान नहीं था अपराधों और कंट्रोल नहीं था आमजन अपने आप को असुरक्षित महसूस करता था।उन्होंने कहा कि पहली सरकार को आमजन की बिल्कुल भी चिंता नहीं थी।विधायक जी ने कहा कि प्रदेश सरकार में सबसे योगी सरकार बनी है हर पात्र को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।वर्तमान सरकार ने हर गरीब को मूलभूत सुविधा देने का काम किया है।जनपद के प्रभारी मंत्री ने 4 साल में जनपद शामली में हुए विकास कार्यों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि जनपद शामली विगत 4 वर्षों में अभूतपूर्व जिसमें अपराधों में प्रभावी नियंत्रण, नहरों की सफाई,लगातार विद्युत आपूर्ति, प्रधानमंत्री सम्मान निधि में 01 लाख 37 हजार 297 कृषकों को लाभ, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 50,000 से अधिक महिलाओं को जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया, 05 लाख से अधिक मानव दिवस सृजित किए गए, 44 हजार वृद्धों को वृद्धा पेंशन, 14155 विधवा पेंशन,तथा 7536 दिव्यांग पेंशन,50 लाख से अधिक लागत की 65 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, कन्या सुमंगला योजना में 5370 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है, प्रदेश में जनपद शामली गन्ना उत्पादन में प्रथम स्थान पर है, तीनों विधानसभाओं में पर्यटन स्थल,सहित विकास के विभिन्न कार्यों पंख लगाने काम किया जा रहा हैं सहित आदि कार्यों में अग्रणी हैं।कार्यक्रम के अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।इसके अलावा जनपद के प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधि गणों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।कार्यक्रम के अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को जिसमें समूह की महिलाओं को 9 करोड़ 45 लाख का डेमो चेक,07 किसानों को कस्टम हायर सेंटर सहित विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को डेमो चेक एवं स्वीकृत पत्र, ट्राई साइकिल आदि का वितरण किया गया।कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, सीडीओ शंभू नाथ तिवारी, कृषि उपनिदेशक शिव कुमार केसरी, डीसी एनआरएलएम शैलेन व्यास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय अग्रवाल, जिला विधायक निरीक्षक सरदार सिंह,पशु चिकित्सा अधिकारी यशवंत सिंह, जागरण सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रसून राय,भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर, हरबीर मलिक, रमेश गौड़, सहित जनपद के समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।