Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

“सहारनपुर सेक्टर 1 की कमान संभाली आबकारी निरीक्षक शिखर श्रीवास्तव ने”

खबर सहारनपुर
आबकारी विभाग
सेक्टर 1 में संभाला आबकारी निरीक्षक ने कार्यभार
उप आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार ने तेज तर्रार आबकारी निरीक्षक शिखर श्रीवास्तव को सहारनपुर सेक्टर 1 का चार्ज दिया गया है
शिखर श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के जाने माने और ईमानदार छवि के आबकारी निरीक्षक है
इनका सबसे बड़ा जो गुड वर्क है वह सिद्धार्थनगर में 6 टैंकर अल्कोहल के पकड़े थे शराब तस्करों ने इन्हें 25 लाख देने की पेशकश भी की थी जो कि उनके द्वारा ठुकरा दी गई थी और इन्होंने एक जिले में 25 दुकान निरस्त भी की थी इन दुकानों पर अवैध शराब बेची जा रही थी और इनको आबकारी विभाग से पुरस्कृत भी किया गया था इन्होंने कार्य करते हुए शराब तस्करों पर पर गैंगस्टर, गिरोह बंदी, एनडीपीएस, यह सब कार्रवाई कर चुके हैं
आबकारी निरीक्षक शिखर श्रीवास्तव ने बताया सहारनपुर में अब अवैध शराब के तस्कर और अवैध ढाबे पर शराब पिलाते कोई मिला उसे पर भी सीधी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा
लकड़ी पर के पुल पर बने ढाबे छोटी लाइन पर बने ढाबे, दिल्ली रोड पर आलीशान रेस्टोरेंट पर सब जगह शादी वर्दी में सिपाही लगाएं जाएंगे
शराब के ठेकेदारों को भी हिदायत दी गई है कोई भी ओवर रेटिंग करता हुआ ना मिले नहीं तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा
आबकारी निरीक्षक शिखर श्रीवास्तव गाजीपुर, सीतापुर, संत कबीर नगर, मुरादाबाद, मैं रह चुके हैं यह रहने वाले जिला बस्ती के है
रिपोर्ट
नीरज जॉय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now