आबकारी विभाग ने आज जेल चुंगी, अंबाला रोड, देहरादून रोड, नुमाइश कैंप की दुकानों का निरीक्षण किया वहां पर रखी शराब के होलोग्राम चेक किए गए और मोबाइल के जरिए शराब की कई चीज चेक की गई और दुकानों पर कई चीजे रखने के निर्देश दिए गए
आबकारी निरीक्षक राज कमल ने बताया सेक्टर 2 में जितनी भी दुकान है जेल चुंगी, अंबाला रोड, नुमाइश कैंप , बड़ी नहर सेक्टर दो में आने वाले इलाकों में जितनी भी दुकानें हैं सब पर चेकिंग अभियान चलाया गया है
जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया आज सेक्टर 2 की जितनी भी दुकानें हैं सब पर आबकारी निरीक्षक द्वारा दुकानों का निरीक्षण किया गया है और होलोग्राम चेक किए गए हैं और ओवर रेटिंग के लिए ठेकेदारों को हिदायत दी गई है जो भी दुकानदार ओवर रेटिंग करेगा उसकी दुकान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी
आबकारी विभाग सेक्टर 2 के आबकारी निरीक्षक राज कमल ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण
