पुलिस की जबरदस्त सख्ती के चलते भी- नही थम रहा ह क्षेत्र में नशे का कारोबार…

शामली।।
कैराना व ग्रामीण क्षेत्र मे चल रहे नशे के कारोबार को जहा पर पुलिस नष्ट करने मे लगी है वही कुछ नशे के तस्कर पुलिस की आंखों मे धूल झोंककर कर रहे है नशे का कारोबार । कुछ दिन पूर्व ही कोतवाली पुलिस ने एक बडे तस्कर को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजते हुऐ एक बडी नशे की तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने मे बडी पहले कर जनता के प्रति विश्वाश कायम किया लेकिन वही इसी शाखा के कुछ लोग आज भी नशे के कारोबार को भलि भांति चलाते नजर आते है ।

          कैराना व  ग्रामीण क्षेत्र मे लम्बे समय से चल रहे नशे को खत्म करने के लिऐ कोतवाली पुलिस ने एक पहल करते हुऐ गांव दर गांव जाकर जागरूक लोगो की कमेटी बनाकर नशे को खत्म करने का बीडा उठाया हुआ है । जिसके चलते भी कुछ तस्करो में पुलिस का भय  नजर  नही आता है तस्कर अपनी दबंगता के चलते आज भी नगर  व क्षेत्र के अनेक गाँवो मे नशे का कारोबार चलाते नज़र आ रहे  है । जिसके चलने से मासूम नोजवान बूढे व महिला तक भी इस नशे की दल दल मे फंसते नजर आ रहे हे। कोतवाली क्षेत्र मे पूर्व मे  नशे के इजक्शनो को लेकर भी काफी चर्चाऐ बनी रही जिसमे नशे के इजक्शनो के कारोबार करने वाले चर्चित भूमिगत हो गये थे जो आज तक पुलिस पकड से दूर है। तो वही नगर  व ग्रामीण क्षेत्र मे (स्मैक)  मौत  का मीठा जहर नशे के मामले मे पनप रहा ह  और लम्बे समय से यह काफी पुरूष म महिलाओ की जान तक ले चुका है वही गांजा सुल्फा शराब व अन्य कई नशे के पदार्थ बिकते नजर आते है जिनका कारोबार खुलेआम चलता नजर आता है । यह सब कारोबारी पुलिस की आखो मे धूल झोकने का काम भलि भांति  जानते है । जबकि कोतवाली पुलिस नशे को जड से खत्म करने के लिऐ कठोर कदम उठाये नजर आती है लेकिन उसके बावजूद भी यह नशे के कारोबारी अपने नशे के कारोबार को बिना किसी कानूनी डर के चलाने मे अपनी अहम भूमिका निभा रहे है । 
  कैराना के आस पास के गाँवो मे कुछ परिवार के लोग नाबालिक बच्चे व महिलाऐ नशे के जाल मे फंस कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके है तो वही न जाने कितने परिवारो के आशियाने उजड  चुके है ।आज वे परिवार किराये के घरो मे अपना जीवन बिताने को मजबूर है । तो वही कुछ ऐसे नशे मे फंसे ऐसे लोग भी देखे जाते है जो मकान किराये पर न लेकर दूसरे के यहा नोकरी तक करते नजर आते है । लेकिन वही दूसरी ओर नशे के कारोबार को करने वाले चंद ही दिनो मे फर्श से अर्श तक कैसे पहुच जाते है जो रातो रात अमीर बन कर मोज मस्ती करते नजर आते है एक ओर देखा जाए तो नशे का सेवन करने वाले महलो से फुटपाथ पर आ गये है तो दूसरी ओर देखा जाये तो फुटपाथ जैसी जिदंगी बिताने बाले आज करोडो की सम्पति के मालिक चंद ही दिनो मे बन गये क्योकि यह अमीरात गरीब मजदूर को नशे की लत लगने के कारण उनके खून पसीने की कमाई इन नशे के सोदागरो के यहा पहुच जाती है जिसके चलते यह चंद ही रातो मे लखपति बन जाते है । 

रिपोर्ट-
अल्ताफ चौधरी
शामली

Share
Now