महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा प्रचार में ‘डॉली चायवाला’ की एंट्री, दिलचस्प मोड़….

आपको बता दे की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की तारीख नजदीक आ गई है। जिसकी वजा से राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। नेता अपने प्रचार के लिए सेलिब्रिटी का सहारा ले रहे हैं। नागपुर में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित प्रचार सभा में डॉली चायवाला पहुंचे। वह भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ दिखाई दिए। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सेलिब्रिटीज की मदद ले रही हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने डॉली चायवाले के साथ फोटो शेयर की है।

बताया जा रहा है की भाजपा के प्रचार में डॉली चायवाला के साथ तस्वीर शेयर करते हुए भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा की – “नागपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पन्ना प्रमुख एवं पन्ना समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की। जोश से भरे कार्यकर्ताओं ने भाजपा की महाविजय के लिए प्राण प्रण से जुटने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी कृष्णा खोपड़े सहित पार्टी के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।”

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now