किसानों के लिए उर्वरक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए- रामकुमार वालिया..

आज दिनांक 26 जुलाई 2021 को भारत सरकार के फर्टिलाइजर एडवाइजरी फॉर्म के सदस्य /सलाहकार पूर्व राज्य मंत्री एवँ इंडियन किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रामकुमार वालिया आज यहाँ नोएडा सेक्टर 1 में स्थित कृभको भवन में कृषक भारतीय फर्टिलाईज़र ली0 (k.F.L) के केंद्रीय कार्यालय में पहुँचे तथा कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री रवि चोपड़ा के साथ एक समीक्षा बैठक की.

तथा कंपनी के कार्यों एवँ प्रगति की जानकारी प्राप्त की कम्पनी के एम0डी0 श्री रवि चोपड़ा ने श्री वालिया का स्वागत किया तथा विस्तार से कंपनी के कार्यो की जानकारी श्री वालिया को दी उन्होंने बताया कि कम्पनी उर्वरक खाद बनाने का कार्य करती है तथा कंपनी की उत्तर प्रदेश के शाहजहाँ पुर में खाद बनाने की फैक्टरी स्थापित है

,यहाँ से खाद के कट्टे तैयार कर उन्हें विभिन्न खाद केन्दों के माध्यमो से उपलब्ध कराए जाते है ,श्री वालिया ने कंपनी के एम0 डी0 श्री रविचोपडा से कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि खाद केंद्रों पर किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नही हो पा रहा है जिससे किसानों को कठनाई का सामना करना पड़ता है अतः इसकी जांच की जाये तथा कार्य में और अधिक प्रगति लाकर निष्किय अधिकारियों को सक्रिय किया जाए तथा खाद की कमी को खाद का उत्पादन बढ़ा कर तत्काल पूरा किया जाये

क्योंकि भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री मान नरेंद्र मोदी जी एवँ उर्वरक एक रसायन मंत्रालय के बहुत ही जागरूक एवँ लोक प्रिय मंत्री सम्मानीय श्री मान मनसुख भाई माडविया जी की मंशा भी किसानों को अधिक से अधिक लाभ देने की है हम सबको मिलकर उनकी आशाओं के अनुरूप ही कार्य करना है ,इस पर एम0ड़ी0 श्री रवि चोपड़ा ने कार्य मे ओर अधिक सक्रियता लाने का अस्वाशन दिया
भवदीय

Share
Now