पीलीभीत में पुलिस और खालिस्तानी आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर….

आपको बता दे की पीलीभीत में पुलिस और खालिस्तानी आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया था। और मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि वे खालिस्तानी आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे। पुलिस ने आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। इस मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि आतंकवादी पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस स्टेशन पर हमला करने की योजना बना रहे थे।

वही आपको बता दे की ये तीनों पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले के मामले में वांछित थे। पंजाब पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। तीनों की लोकेशन पीलीभीत के पूरनपुर में मिली। यहां पीलीभीत पुलिस के सहयोग से पंजाब पुलिस ने सोमवार तड़के तीनों आरोपियों की घेराबंदी। हरदोई ब्रांच नहर के समीप पुलिस की मुठभेड़ हुई। और पूरा इलाका गोलियों से दहल उठा। आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या। पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपियों को लेकर सीएचसी पूरनपुर पहुंची, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया।

Share
Now