विराट कोहली ने इस साल एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर यह बता दिया था कि वह अपनी फॉर्म में वापस लौट चुके हैं। उसके बाद कोहली ने सीमित ओवरों में शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। विराट ने टी20 विश्व कप में धमाका किया। ऐसा लग रहा था कि वह फॉर्म में आने के बाद टेस्ट में अपने शतकों का सूखा समाप्त कर देंगे। बांग्लादेश के खिलाफ उनके पास सुनहरा मौका था, लेकिन वह इसे भुना नहीं सके
विराट शनिवार (24 दिसंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में एक रन बनाकर आउट हो गए। यह इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी आखिरी पारी थी। अब टीम इंडिया को इस साल कोई मैच नहीं खेलना है। भारतीय टीम जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। कोहली सिर्फ दूसरी पारी ही नहीं, बल्कि पूरी सीरीज में फेल रहे। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में एक और दूसरी पारी में नाबाद 19 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट 24 रन ही बना सके थे। अब दूसरी पारी में भी वह नाकाम हो गए।
विराट शनिवार (24 दिसंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में एक रन बनाकर आउट हो गए। यह इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी आखिरी पारी थी। अब टीम इंडिया को इस साल कोई मैच नहीं खेलना है। भारतीय टीम जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। कोहली सिर्फ दूसरी पारी ही नहीं, बल्कि पूरी सीरीज में फेल रहे। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में एक और दूसरी पारी में नाबाद 19 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट 24 रन ही बना सके थे। अब दूसरी पारी में भी वह नाकाम हो गए।
इस साल कैसा रहा विराट का प्रदर्शन
कोहली ने 2022 में कुल छह टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 11 पारियों में 265 रन बनाए हैं। कोहली का उच्चतम स्कोर 79 रन रहा। उन्होंने 26.50 की औसत से रन बनाए हैं। विराट ने एक भी शतक नहीं लगाया। उन्होंने एक मात्र अर्धशतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। विराट ने केपटाउन में 79 रन की पारी खेली थी।
केपटाउन में वह पारी साल की उनकी पहली पारी थी और उन्होंने अर्धशतक लगाकर अच्छी शुरुआत की थी। उसके बाद ऐसा लग रहा था कि विराट के लिए यह साल शानदार रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कोहली अगली 10 पारियों में 50 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
लगातार तीन साल बगैर शतक के कोहली
कोहली ने टेस्ट में अपना पिछला शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डे-नाइट टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी। विराट ने 136 रन बनाए थे। उसके बाद से वह 2020, 2021 और 2022 में शतक नहीं लगा सके। यहां तक कि विराट अपनी शतकीय पारी के बाद से अब तक 80 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं।
2020 में कोरोनावायरस महामारी के कारण उन्हें तीन टेस्ट में ही खेलने का मौका मिला था। कोहली ने तीन मैचों में 19.33 की औसत से 116 रन बनाए थे। इस दौरान एक अर्धशतक लगाया था। वहीं, 2021 में विराट ने 11 टेस्ट में 28.21 की औसत से 536 रन बनाए थे। उन्होंने चार अर्धशतकीय पारी खेली थी।