- बिहार के बेगूसराय जिले में शनिवार को जमीनी विवाद में 12 साल की बच्ची को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है.
- घटना बरौनी थाना क्षेत्र के निंगा पंचायत की है. बता दें कि निंगा पंचायय निवासी 12 साल की पीड़िता की पहले उसके पड़ोसी सिकंदर यादव ने पौधा उखाड़ने का आरोप लगाकर पिटाई की
- और फिर उसपर केरोसिन का तेल छिड़ककर जला दिया.
बेगूसराय
बिहार के बेगूसराय से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक 12 साल की मासूम बच्ची पर केरोसिन का तेल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया गया। बच्ची की कसूर सिर्फ इतना था कि उसने खेल-खेल में अपनी नादानी के चलते पड़ोसी की जमीन पर लगा एक पौधा उखाड़ दिया था।
बहरहाल, घटना के तुरंत बाद ही उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।विज्ञापन
यह घटना बरौनी थाना क्षेत्र के निंगा पंचायत के शिवरौना गांव की है, जहां शुक्रवार के दिन 12 साल की लड़की अपने घर के बाहर खेल रही थी। इस बीच उसने पड़ोस में रहने वाले सिकंदर यादव के घर में लगे कुंदरी के छोटे से पौधे को उखाड़ दिया।